लॉरेंस की पत्नी फ्रीडा ने ऐसा क्यों कहा होगा कि मेरी छत पर बैठने वाली गौरेया लॉरेंस के बारे में ढेर सारी बातें जानती है?

लेखक ने जिस तहर से लॉरेंस के बारे में उल्लेख किया उससे पता चलता है कि वो भी सालिम अली की तरह एक पक्षी और प्रकृति प्रेमी थे। लॉरेंस अपनी पत्नी फ्रीडा के साथ छत पर बैठ पक्षियों से बातें करते होंगे। लॉरेंस के प्रेम में विवश होकर पक्षी लॉरेंस की छत पर आकर बैठते होंगे। पक्षी और लॉरेंस का रिश्ता बरसों पुराना हो गया होगा। जितना लॉरेंस पक्षियों के बारे में जानते थे उतना ही छत पर बैठे पक्षी भी उनके बारे में जानते थे। यही कारण था कि फ्रीडा ने कहा होगा कि मेरी छत पर बैठने वाली गौरेया लॉरेंस के बारे में ढेर सारी बातें जानती है।


10